नूरपुर: सपा और भाजपा समर्थक भिडे़, फायरिंग व जमकर पथराव

Update: 2018-05-31 15:11 GMT
बिजनौर के गांव खासपुरा में विधानसभा उपचुनाव में विजयी प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाने को लेकर उनके समर्थकों व विरोधी गुट के बीच जमकर फायरिंग व पथराव हुआ। इस विवाद में पराजित प्रत्याशी के समर्थकों ने गुरुद्वारे में पत्थरबाजी की और कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया।
बृहस्पतिवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का परिणाम घोषित हुआ। सपा प्रत्याशी नईमुल हसन की जीत हुई जबकि भाजपा प्रत्याशी अवनी सिंह चुनाव हार गईं। विजयी प्रत्याशी नईमुल हसन का काफिला अपने समर्थकों के साथ शाम करीब पांच बजे गांव खासपुरा पहुंचा। नईमुल हसन का गांव के सिख समुदाय के समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद नईमुल हसन चले गए। ग्रामीणों के अनुसार अवनी सिंह के समर्थक जाट समुदाय के लोगों ने नईमुल हसन की जीत का जश्न मनाने पर नाराजगी जाहिर की। दोनों पक्षों के बीच जीत का जश्न मनाने को लेकर विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई और पथराव हुआ।
आरोप है के कुछ लोगों ने गांव के अंदर स्थित गुरुद्वारे में पत्थर फेंके और गुरुद्वारे के पालकी वाहन, मारुति वैन, स्कूटी व बाइक क्षतिग्रस्त कर दीं। इससे गांव में अफरा तफरी मच गई। दोनों पक्षों में विवाद होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। एसपी सिटी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की। उन्होंने दोनों पक्षों से गांव में शांति कायम रखने की अपील की। विवाद के बाद काफी देर तक दोनों पक्षों के लोग अपने हाथों में हथियार लेकर घूमते रहे। सिख समुदाय ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र भड़ाना के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है। गांव में फिलहाल शांति है।
उधर, मोहल्ला इस्लामनगर में घर के आगे ढोल बजाने से मना करने पर भाजपा के बूथ अध्यक्ष और उसकी पत्नी को सपा सर्मथकों ने पीट कर घायल कर दिया। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
बृहस्पतिवार को हाजी नईमुल हसन के जीतने की सूचना के बाद काफी संख्या में सपा समर्थक सड़क पर ढोल बजाकर खुशी मनाने लगे। इस दौरान मोहल्ला इस्लामनगर निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष जाहिद ने सपा समर्थकों से अपने घर के आगे ढोल बजाने से मना किया। आरोप है कि जाहिद के मोहल्ले के ही सपा समर्थक सद्दीक, सलीम, आबिद, सलीम, जरीफ, रहीस, हसीनू, शाहिद, इकरार उसके घर में घुस आए और गालिया देते हुए पीटना शुरू कर दिया। उसे बचाने आई उसकी पत्नी मुन्नी, पुत्रवधु कवि, पुत्र वसीम, नजीम, पुत्री उजमा को भी पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने घर में रखा सामान तोड़ दिया और कुछ कीमती सामान उठाकर ले गए। मारपीट में उसकी पत्नी और पुत्र को गंभीर चोट आई। उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर, घटना के विरोध में काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामचंद्र सिंह ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Similar News