केराना एवं नूरपुर में समाजवादी पार्टी बाले गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर समर्थकों में हर्ष

Update: 2018-05-31 09:29 GMT
बिलारी। नगर के मुरादाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर कैराना और नूरपुर में समाजवादी पार्टी वाले गठबंधन के प्रत्याशी की शानदार जीत हुई जिसमें सपा कार्यकर्ता हर्ष का माहौल है।
 गुरुवार को कैराना लोकसभा नूरपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद उस्मान एडवोकेट ने कहा कि जनता बहुत समझदार है जो सोच समझकर ही अपने मत का इस्तेमाल करती है अपना अच्छा और बुरा पहचानती है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नूरपुर और कैराना के उपचुनाव में मशीनें खराब करके धोखा देकर जीतने का प्रयास किया गया वह जनता के सामने आ गया और उपचुनाव में हुई वोटिंग में जनता ने इसका बदला ले लिया समाजवादी पार्टी के कार्यालय माई हाउस पर दिनभर जश्न का माहौल रहा सभी जाति वर्गों के समर्थक माला लेकर एकत्र हुए और स्टार प्रचारक मोहम्मद फहीम को माला पहनाकर जीत की खुशी मनाई कहा कि वहां की जीत में बिलारी की टीम का भी पूरा योगदान है कार्यकर्ता बोले कि इस महागठबंधन की लोकसभा चुनाव में भी यही शानदार जीत होनी है और इसके सामने कोई आने वाला नहीं है प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की गई कहा की झूठी घोषणाएं झूठे वादों के आधार पर जनता को गुमराह किया जा रहा है यह अब नहीं चलेगा। इस अवसर पर सौरव यादव, देवेश शर्मा, सरफराज पाशा, हप्पू राजा, तौफीक आलम, शाहिद हुसैन, मोहम्मद कासिम अंसारी, नदीम फारूकी, महेश कुमार, चेतन चौधरी, फूल भाई, मुजफ्फर हुसैन, माजिद अंसारी आदि सहित अनेकों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Similar News