वाराणसी : नूरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के नईमुल हसन ने बीजेपी की अवनी सिंह को 6678 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। सपा के नईमुल हसन को 94866 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी की अवनी सिंह को 89188 वोट मिले हैं। सपा की जीत के साथ ही कार्यकर्ताओं में जश्न शुरू हो गया है। वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े की थाप पर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यक्रम में मुख्यरूप से हारून अंसारी, त्रिलोकी यादव, आलोक यादव, अखेलिश गुप्ता, सूरज वर्मा, बाबू खान, विक्की वर्मा, लव सोनकर, रवि, रितेश, विशाल आदि लोग मौजूद रहे।