उपचुनाव के ट्रेलर से साफ है 2019 की पिक्चर क्या होगी?

Update: 2018-05-31 07:52 GMT
कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है. कैराना में जहां गठबंधन से आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन बीजेपी की मृगांका सिंह से बड़े अंतर से आगे चल रही हैं. वहीं नूरपुर में सपा प्रत्याशी नईमुल हसन भी बीजेपी प्रत्याशी अवनी सिंह पर बढ़त बनाए हुए हैं. उधर इन रुझानों को लेकर गठबंधन में अहम दल समाजवादी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है. पार्टी के नेता पल-पल की मतगणना पर लगातार नजर रखे हुए हैं. सपा के एमएलसी और प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने इसी रुझान को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की बढ़त को 2019 लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए बीजेपी पर हमला किया है.
सुनील सिंह साजन ने लिखा है कि कैराना-नूरपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के रुझान बता रहे हैं कि जनता जुमला, झूठ, साम्प्रदायिकता और पूंजीपतियों के पैरोकारों को उखाड़ फेंकने के लिये तैयार है. उपचुनाव के ट्रेलर से साफ है 2019 कि पिक्चर क्या होगी?
साथ ही उन्होंने लिखा है कि योगीजी बतौर मुख्यमंत्री विपक्ष के लिये शुभ हैं, जहां-जहां उनके कदम पड़ रहे हैं विपक्ष की जीत तय हो जा रही है. अकेले योगीजी को ही देखकर जनता समझ जाती है कि जब कोई योगी इतने झूठ बोल रहा है, अपराधियों, भ्रष्टाचारियों को सरंक्षण दे रहा है तो पूरी भाजपा की नीयत कैसी होगी!

Similar News