कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यहां के नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव के दौरान यशवीर पर आरोप है कि वह अपनी गाड़ी में मतदाताओं को लेकर बूथ पर ला रहे थे. पुलिस ने यशवीर और आसिफ क़ादरी को हिरासत में लिया.
पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद यशवीर सिंह को पुलिस ने बिना पास की गाड़ी में चलने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. यशवीर सिंह यहां के ग्राम मकसूदपुर में अपनी गाड़ी में बैठाकर पोलिंग स्टेशन ले जा रहे थे. ईवीएम में खराबी को समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की साजिश करार दिया है. सपा ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कैराना और नूरपुर में बीजेपी की हार तय है. लिहाजा वह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर ईवीएम खराबी की साजिश रच रही है.
बता दें कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है. मतदान शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अन्य फ़ोर्स को भी मतदान स्थलों पर लगाया गया है. कैराना में 16,09,628 मतदाता और नूरपुर में 3,06,226 मतदाता वोट डालेंगे. कैराना में 12 व नुरपूर में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.
गौरतलब है गत 21 फरवरी को लखनऊ इन्वेस्टर मीट में जाते वक्त नूरपुर विधायक लोकेंद्र चौहान की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से खाली हुई है. इन दोनों सीटों पर 31 मई को नतीजे के लिए मतगणना होनी है.