बिजनौर.नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस मतदान के बीच कई जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आ रही है। ईवीएम मशीन के खराब होने पर कई बूथों पर मतदान प्रभावित हुआ है। ईवीएम खराब होने की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी सीडीओ इंद्रमणि त्रिपाठी ने खालसा इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 261 पर पहुंचे और मशीन का जायजा लिया और बूथ एजेंटों को बुलाकर ईवीएम मशीन को बदलने की प्रक्रिया में जुट गए है।
यहां हुई ईवीएम खराब
-नूरपुर क्षेत्र के खालसा कॉलेज के बूथ संख्या 261
-विजयनंगला
-जमालपुर कीरत
-मुरैना
-जहांगीरपुरा
-मंगलखेड़ा