सपा का आरोप- हार के डर से ईवीएम गड़बड़ी की साजिश रच रही बीजेपी

Update: 2018-05-28 05:13 GMT
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी को समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की साजिश करार दिया है. सपा ने इस संबंध में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कैराना और नूरपुर में बीजेपी की हार तय है. लिहाजा वह सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर ईवीएम खराबी की साजिश रच रही है. बता दें कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया. मतदान शांतिपूर्वक तरीके से कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सहित अन्य फ़ोर्स को भी मतदान स्थलों पर लगाया गया है. सुबह 9 बजे तक करीब 14 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि कैराना- 9 प्रतिशत, शामली- 8.5 प्रतिशत और थानाभवन में 14 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. कैराना में 16,09,628 मतदाता और नूरपुर में 3,06,226 मतदाता वोट डालेंगे. कैराना में 12 व नुरपूर में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.

Similar News