कानपूर : केंद्र सरकार के चार साल पूरा होने पर सपाइयों ने जकर भड़ास निकाली। पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। नगर अध्यक्ष अब्दुल मुईन खां ने कहा कि देश के लिए किसी काला दिवस से कम नहीं है। आम जनता बेहाल है। नोटबंदी और साम्प्रदायिकता से स्थिति बदहाल हो गई। सीमा पर जवान गोलियों से भूने जा रहे हैं। व्यापारी और कारोबारी नोटबंदी व जीएसटी से परेशान हैं। मोहम्मद अली पार्क में सपा छात्र सभा ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध दर्ज कराया। विधायक इरफान सोलंकी, फजल महमदू, सिराज हुसैन, रमन यादव, बन्टी सेंगर आदि रहे। इरफान ने कहा कि 4 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था पर नोटबंदी कर करोड़ों रोजगार छीन लिए। उज्मा सोलंकी के नेतृत्व में भी भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध जताया। कंवलजीत सिंह मानू हसन सोलंकी, विजेता रहे। सपा छात्र सभा ग्रामीण के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र के नेतृत्व में गीता नगर क्रॉसिंग से रावतपुर चौराहे तक बाइक से केंद्र सरकार के पुतले की शवयात्रा निकाली गई। इसमें पेट्रोल-डीजल के दामों के बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन किया। पवन शुक्ला, सचिन यादव, सतीश यादव, नीतीश, शुभम आदि रहे।