मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान, 15-15 लाख रुपये देगी अखिलेश सरकार
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दंगे में लापता हुए 18 लोगों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
सीएम अखिलेश के इस कदम को 2017 के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले हुए मुजफ्फरनगर दंगों में कई हजार लोग विस्थापित हुए थे, जिसमें कुछ के परिवारीजन लापता हो गए थे।
बताया जा रहा है कि ऐसा करके अखिलेश ने दंगा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।