यूपी के सीएम अखिलेश यादव का कहना है कि मैंने और नेताजी ने मिलकर बीच वालों को हटाने का फैसला ले लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी सुबह ही नेताजी से बात हुई है, उन्हें मैं अब अंकल नहीं कहूंगा। बता दें कि अखिलेश अमर सिंह को अंकल कहकर संबोधित करते हैं। उन्होंने इशारों में खुलासा कर दिया कि परिवार और पार्टी में कलह की जड़ बनने वाला ये 'बाहरी' कौन है।