नेता जी से बात हो गई है, अमर स‌िंह को नहीं कहूंगा अंकल: अखिलेश

Update: 2016-09-16 11:47 GMT

यूपी के सीएम अखिलेश यादव का कहना है क‌ि मैंने और नेताजी ने मिलकर बीच वालों को हटाने का फैसला ले लिया है। उन्होंने बताया क‌ि इस मामले में उनकी सुबह ही नेताजी से बात हुई है, उन्हें मैं अब अंकल नहीं कहूंगा। बता दें क‌ि अख‌िलेश अमर स‌िंह को अंकल कहकर संबोध‌ित करते हैं। उन्होंने इशारों में खुलासा कर द‌िया क‌ि पर‌िवार और पार्टी में कलह की जड़ बनने वाला ये 'बाहरी' कौन है। 

उन्होंने कहा क‌ि ये बीच वाले बहुत गड़बड़ करते हैं। जब उनसे सवाल किया क‌ि ये बीच वाले कितने लोग हैं तो अखिलेश ने जवाब दिया, एक भी हो सकता है। उन्होंने एक कार्यक्रम में दिए इंटरव्यू के दौरान इशारों में सारी बात साफ कर दी। जब उनसे कहा गया क‌ि बीच वाले को हटाने पर क्या चाचा नाराज नहीं होंगे तो उन्होंने कहा, वो हमारे चाचा हैं और नेताजी के भाई इसलिए उन्हें बात तो माननी पड़ेगी।

अंकल के साथ उन्होंने बुआ पर तंज कसा और कहा, उनके मना करने के बाद हमने उन्हें भी बुआ कहना बंद कर ‌द‌िया बस ये समझ नहीं आता क‌ि उन्हें बुआ न कहें तो क्या कहें।इस दौरान सीएम ने कहा क‌ि किसी के बीच कोई झगड़ा नहीं। जो नेता जी कहेंगे करूंगा।

Similar News