ऐतिहासिक मेला गुघाल का हुआ विधिवत उद्घाटन

Update: 2016-09-12 08:17 GMT
सहरानपुर : नगर निगम सहारनपुर द्वारा आयोजित मेला गुघाल का आज कमिश्नर श्री एम पी अग्रवाल, जितेंद्र कुमार शाही, जिलाधिकारी श्री शफककत कमाल ने, उद्घाटन किया इस अवसर पर
सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इसरार चौधरी, नगर आयुक्त श्री औ पी वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट एसपी सिटी संजय सिंह, मेलाधिकारी सच्चिदानंद सिंह, उप नगर आयुक्त राकेश यादव, अनुराग मलिक सदस्य वाणिज्यिक सलाहकार समिति, की गरिमामय उपस्थिति रही । इस मौके पर सभासद मंसूर बदर, मेहंदी हसन, जे एम गांधी, आमिर खान, आदि एव समस्त स्टाफ नगर निगम मौजूद रहा।।

Similar News