समाजवादी युवजन सभा ने मोटर साइकिल का पिण्डदान, पेट्रोल व डीजल मूल्य वृद्धि का अनूठा विरोध
वाराणसी। समाजवादी पार्टी, जिला/महानगर-वाराणसी द्वारा पूर्व घोषित "हल्ला बोल - पोल खोल" चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज प्रथम दिन लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क पर समाजवादी पार्टी ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल में बेतहाशा मूल्य वृद्धि वापस करने, वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने तथा वाराणसी में हुए फ्लाईओवर हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹ 50-50 लाख मुआवजा देने के सवाल पर जमकर नारेबाज़ी के साथ धरना-प्रदर्शन और सभा करने के बाद धरने स्थल पर ACM तृतीय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित उपरोक्त मांगों का एक ज्ञापन-पत्र सौंपा।
महानगर समाजवादी युवजन सभा (सयुस) के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल की अध्यक्षता तथा सयुस के महानगर अध्यक्ष विकास यादव बच्चा के नेतृत्व में आज लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में पेट्रो पदार्थों में बढ़े हुए कीमतों को तत्काल काम करने तथा वाराणसी में 15 दिनों के भीतर ताबड़तोड़ हुए हत्या सहित बढ़ते हुए जघन्य अपराध पर मोटर साइकिल का पिण्डदान कर धरना-प्रदर्शन, सभा तथा प्रशासन को ज्ञापन पत्र सौंपा।
धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि अब तक का रिकॉर्ड है।
जब से केंद्र में भाजपा सरकार आयी है,अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरते कीमत का लाभ भरतीय जनता को नही मिला, पड़ोसी मुल्कों में पेट्रोलियम पदार्थ आज भी भारत की तुलना में आधे रेट में बिक रहे हैं, वर्तमान सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों का मूल्य मे बेतहाशा वृद्धि से सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब, मजदूर और किसान परिवार होता है, इसलिए जनहित में पेट्रोलियम मंत्री को तत्काल बढ़े हुए मूल्यों को वापस लेकर जनता को राहत प्रदान करना चाहिए।
धरने को सम्बोधित करते हुए सपा महानगर उपाध्यक्ष पं0 राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अपराधियों के आगे बेबस है, अपराधी अपराध कारित करके बड़े आराम से न्यायालय का शरण लेकर समर्पण कर दे रहे हैं और पुलिस हाथ मलते रह जा रही है।
सभा में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉ0 आनन्द प्रकाश तिवारी ने कहा कि गरीब-अमीर के बीच की खाई बहुत बड़ी है, इसलिए केन्द्र सरकार को पेट्रो पदार्थों की बढ़ी कीमतों को जनहित में तत्काल वापस लेना चाहिए।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल ने कहा कि पेट्रोल, डीजल व एलपीजी गैस पर पूर्व की केन्द्र सरकार द्वारा देश की गरीब व कमजोर जनता को सब्सिडी के माध्यम से सुविधा दी जाती थी और जनता की हित को देखते हुए बाद में 15-15 दिन के अंतर मूल्यों में परिवर्तन की जाती रही है, परन्तु मोदी सरकार में गरीब, मजदूर और किसान को सम्मान से जीने का मौलिक अधिकार सब्सिडी वापस के माध्यम से छीन लिया और पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बनकर गरीब जनता से पेट्रोल-डीजल के नाम पर व्यापार कर धन कमाने में लग गयी जोकि देश की जनता के साथ धोखा है।
धरने में प्रदेश सचिव राजू यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार वाराणसी फ्लाईओवर हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹ 50-50 तथा घायलों को ₹ 25-25 मुआवजा तत्काल दें क्योंकि यह जल्दीबाजी के कारण दुर्घटना हुई है, सन 2019 में केन्द्र में भाजपा को चुनावी लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार व सेतु निगम की घोर लापरवाही से हुई निर्मम दुर्घटना हुई है।
धरने के संचालन कर रहे सयुस में महानगर अध्यक्ष विकास यादव बच्चा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि से अब मध्यम वर्ग तथा गरीब-मजदूर वर्ग के लिए मोटर साइकिल रखना दूर की कौड़ी बन गयी है, इसलिए आज हम लोग अपने मोटर साइकिल का पिण्डदान कर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं।
धरना-प्रदर्शन के अंत में समाजवादी पार्टी महानगर की तरफ से उपरोक्त मांगो का महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन-पत्र वाराणसी के ACM तृतीय को सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष पं0 राजेंद्र त्रिवेदी, प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल, राजू यादव, जिला पंचायत सदस्य संजय मिश्रा, मो0 इस्तकबाल कुरैशी, डॉ0 आनन्द प्रकाश तिवारी, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष विकास यादव बच्चा, महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव, दीपक यादव लालन, शुभांगी भारत, अवनीश यादव विक्की, डॉ0 रमेश राजभर, जितेन्द्र यादव, रोहित यादव, संदीप यादव, विवेक यादव, ईरशाद अहमद, पार्षद मिथिलेश साहनी, संदीप यादव, रवि जायसवाल, दीपक सिंह, राहुल सिंह यादव, मुकेश जायसवाल, अवधेश यादव दीपू, विकास श्रीवास्तव, विजय टाटा, अनुराग यादव नीशू, मयंक यादव, शुभम यादव, ईशान श्रीवास्तव, दिलीप यादव, अजय नारायण यादव, सुमित जायसवाल, पंकज यादव (एडवोकेट), सलमान चौधरी, दीपू यादव, जौहर प्रिंस, जितेन्द्र पाण्डेय, मो0 जिशान, प्रेम प्रकाश गुप्ता, सूरज बिन्द, चंदन सोनकर, अश्वनी पाण्डेय, संतोष राय, विष्णु शर्मा, इमरान अहमद, राहुल देव, आशुतोष सेठ, गुड्डू मिश्र, नीलू भंडानी, प्रभाकर यादव, मोबिन कुरैशी, सत्य नारायण यादव, राजू साहनी आदि शामिल थे।