अखिलेश के नए लैपटॉप की स्क्रीन में अब मुलायम नहीं लोहिया की तस्वीर, अब ऐसा होगा नया लुक
समाजवादी पार्टी यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के 11-11 टापर्स को लैपटॉप देकर सम्मानित करेगी। सोमवार को मेधावियों को दिए जाने वाले लैपटॉप सपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गए। जल्द तारीख तय कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जिलों, बाराबंकी, सीतापुर व कानपुर में खुद लैपटॉप वितरण करेंगे। जल्द ही लैपटॉप वितरण की तारीख तय की जाएगी। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप देने का वादा किया था। प्रदेश सरकार के दो बजट बीत गए लेकिन लैपटॉप के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया।
अखिलेश यादव ने तय किया है यूपी बोर्ड की वर्ष 2017-18 की टॉपर्स को सम्मान देने के लिए लैपटॉप सपा की ओर से वितरित किए जाएंगे।
इस बार मुलायम नहीं लोहिया की तस्वीर
टॉपर्स छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले लैपटॉप पिछली सरकार जैसे ही हैं। फर्क यह है कि इन लैपटॉप की स्क्रीन पर समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया के साथ अखिलेश यादव की फोटो है। पिछली बार अखिलेश के साथ मुलायम सिंह यादव की तस्वीर थी।