राष्ट्रीय फुटबॉलर ने लगाया निशुल्क ट्रेनिंग कैम्प

Update: 2018-05-21 04:18 GMT
शाहगंज। कभी जौनपुर में फ़ुटबाल की अहम् भूमिका निभाने वाली शाहगंज तहसील एक बार फिर फ़ुटबाल प्रेमियों से गुलज़ार हुई है। फ़ुटबाल के पूर्व राष्ट्रिय प्लेयर और उत्तर प्रदेश फ़ुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके शाहगंज निवासी संदीप यादव कल से फ़ुटबाल का निशुल्क शिविर सेंट थामस इंटर कालेज का ग्राउंड पर लगाया है, इसमें वो बच्चों को फ़ुटबाल का ककहरा सिखायेंगे और होनहार खिलाड़ियों को कैम्प के बाद भी नियमित रूप से प्रशिक्षण दे रहे है,
इस सम्बन्ध में पूर्व राष्ट्रिय फ़ुटबाल खिलाड़ी संदीप यादव ने बताया कि शाहगंज में फ़ुटबाल प्रेमियों की कमी नहीं है, पर कोचिंग या फ़ुटबाल कैम्प के आभाव में जनपद की प्रतिभाएं गैर जनपद का रुख कर रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक फ़ुटबाल कैम्प आयोजित किया है। यह कैम्प 20 मई से लेकर 30 मई तक सेंट थामस इंटर कालेज के ग्राउंड पर लगाया जायेगा।
संदीप यादव ने बताया की इस शिविर में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक खिलाड़ी सम्पर्क करे, गौरतलब है कि संदीप यादव जिले में फ़ुटबाल एकेडमी खोलने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयासरत्त हैं।

Similar News