समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 18 मई से तीन दिन के मध्यप्रदेश के दौरे पर निकल रहे हैं। शुक्रवार को वह पहले मध्यप्रदेश जिला सीधी जाएंगे। वे वहां दोपहर में ग्राम सेमरिया में कार्यक्रम स्थल पर जनजागरूकता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। शाम को उनका रीवा जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद अखिलेश का राजधानी भोपाल जाने का कार्यक्रम है। इस सब जगह अखिलेश यादव पार्टी संगठन द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी चयन को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।