आनन्दसेन यादव अंडमान निकोबार द्वीप के बनाये गए सपा प्रभारी,

Update: 2018-05-17 11:10 GMT

वासुदेव यादव, फैजाबाद । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव को अण्डमान निकोबार द्वीप का प्रभारी व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह राणा को नियुक्त किया है। 

  यह जानकारी सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री श्री आनन्दसेन यादव व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव जयसिंह राणा को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र देकर प्रभारी नियुक्त किया है और दोनों नेताओं को पार्टी के संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा तथा पार्टी के विकास की सम्भावनाओं का अध्ययन करने हेतु अधिकृत किया है। प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव 16 मई को लखनऊ एयरपोर्ट से कोलकाता के लिये दोपहर 12.30 बजे रवाना होंगे और रात्रि विश्राम कोलकाता में करेंगे। 17 मई को कोलकाता से अण्डमान निकोबार द्वीप के लिये प्रातः 7.00 बजे हवाई जहाज से रवाना होंगे और तीन दिवसीय 17, 18 व 19 मई को दोनों नेता पार्टी के विकास की सम्भावनाओं का अध्ययन करेंगे। उनके साथ अण्डमान निकोबार द्वीप के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेता पोर्ट ब्लेयर स्थित होटल में रूकेंगे। तीन दिवसीय दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके सौंपेंगे।

Similar News