हादसा है या भ्रष्टाचार का परिणाम : अखिलेश यादव

Update: 2018-05-16 01:12 GMT
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वाराणसी हादसे पर दो ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज किया। उन्होंने लिखा कि, ये है देश की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले संसदीय क्षेत्र में विकास की सच्चाई। ये हाल तब है जबकि प्रदेशीय मंत्री यहां लगातार तथाकथित निरीक्षण करने आते रहे हैं। ये हादसा एक ऐक्सिडेंट है या भ्रष्टाचार का परिणाम, प्रदेश की सरकार को ये जवाब वाराणसी की जनता को देना ही होगा।
इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए मैं वहाँ के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें और सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी बल्कि पूरी ईमानदारी से जाँच करवायेगी।

Similar News