इलाहाबाद : अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव के हत्यारों को पकड़ने में नाकाम पुलिस से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर में आमरण अनशन कर रहे हैँ। मंगलवार सुबह सपा के दो नेताओं की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि सोमवार को समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष संदीप यादव और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के भूपेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में लोग कचहरी परिसर में धरने पर बैठे। इसके बाद आमरण अनशन शुरू हुआ। आमरण अनशन करने वालों में संदीप यादव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, अरुण यादव, दीपू सोनकर, राजेश यादव, नितेश तिवारी, सौरभ सिंह यादव शामिल हैं। इस भीषण गर्मी में आमरण अनशन करने के कारण मंगलवार दोपहर भूपेंद्र श्रीवास्तव और दीपू सोनकर की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें बेली अस्पताल में भर्ती कराया है।