बहराइच । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निजी सचिव व सदस्य विधान परिषद जगजीवन प्रसाद बुधवार को 2019 लोकसभा के आम चुनाव के मद्देनजर आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल होकर संगठन और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे । इस आशय की जानकारी सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव विजय साहू मून ने देते हुए बताया कि सदस्य विधान परिषद जगजीवन प्रसाद बुधवार प्रातः 11 बजे बाई पास रोड स्थित सपा के जिला कार्यालय पहुचेंगे और वे आयोजित बैठक में हिस्सा लेकर वस्तु स्थिति की जानकारी ले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे । बैठक में हिस्सा लेने के पश्चात वे एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु प्रस्थान करेंगे ।