बरातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 30 घायल

Update: 2018-05-13 01:28 GMT
बहराइच  
रामगांव थाना क्षेत्र के गंभीरवा बाजार के पास शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर पलट गई। हादसे में एक बराती की मौके पर ही मौत हो गई, लगभग 30 बराती घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय व जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।
रामगांव थाना क्षेत्र के कोरियनपुरवा रायपुर गांव से सीताराम के लड़के विनोद कुमार की शादी में बरात निजी बस से कोतवाली देहात के कुसौर गांव जा रही थी। टेपरहा के पास इटहा रोड पर सगरा ताल के निकट बस सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के नीचे तकरीबन 50 बराती दब गए। बस पलटते ही चीत्कारों को सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। बस में फंसे कुछ बराती शीशा तोड़कर बाहर निकल आए तो कुछ दबे रहे। सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। इसी दौरान श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा क्षेत्र के इटरौरी निवासी वकील (25) पुत्र प्यारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गांव के ही बाबादीन, राजाराम, कुंवारे, नाथे, बीरबल समेत 30 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।

Similar News