विजय मिश्रा के घर पहुंचे शिवपाल, घंटे भर की वार्ता : विजय तिवारी

Update: 2018-05-12 01:45 GMT
भदोही : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के धनापुर (गोपीगंज) स्थित आवास पर गुरुवार को सूबे के पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। इस दौरान करीब एक घंटे तक दोनों के बीच में वार्ता भी हुई। जिसके बाद जनपद की राजनीति का पारा गर्म हो गया। हालांकि विधायक ने मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताते हुए राजनीतिक चर्चा से इनकार किया।
ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव से उनके अच्छे संबंध हैं। गुरुवार को वह मिर्जापुर जिले में एक शादी समारोह में शिकरत करने जा रहे थे। इस दौरान मेरे आवास पर पहुंच कर करीब एक घंटे हालचाल लिया। नाश्ता, भोजन व आराम करने के बाद उनका काफिला मिर्जापुर की ओर रवाना हुआ।
उधर, कभी जिले समेत पूर्वांचल में सपा का चेहरा समझे जाने वाले विजय मिश्रा के घर शिवपाल के रुकने की जानकारी के बाद जिले समेत लखनऊ तक की राजनीतिक गर्म हो गई। लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे। इस बाबत बात करने पर विधायक ने कहा कि शिवपाल से उनकी मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी। दावा किया राजनीतिक मुद्दों पर उनसे बात नहीं हुई।
मंच पर तत्कालीन सीएम अखिलेश से उलझ गए थे विधायक
जनपद को विकास की सौगात देने 25 मई 2016 को आए तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की किसी बात को लेकर मंच पर ही तकझक हो गई थी। उस समय मामले को लेकर कालीन नगरी से लेकर लखनऊ तक तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। विधायक की हठता व शिवपाल से नजदीकी से नाराज अखिलेश ने विधानसभा चुनाव के दौरान उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ते हुए ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और चौथी बार विधायक भी बने।
शिवपाल से भेंट के बाद भी दिया था भाजपा को वोट
पिछले महीनों राज्य सभा चुनाव के दौरान शिवपाल यादव ने विधायक विजय मिश्रा से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनका वोट सपा के पक्ष में जाने का कयास लगाया जा रहा था। लेकिन विधायक ने भाजपा को वोट किया। उसके बाद निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। जिसे उन्होंने गैर कानूनी बताते हुए विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। उधर, गुरुवार को दोनों नेताओं के बीच एक बार फिर मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

Similar News