मेरी सरकार आएगी तो मैं फिर महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश घोषित करूंगा: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यालय में आयोजित महाराणा जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि आप हमारी पगड़ी बचाएं हम आपकी पगड़ी बचाएंगे। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी मुख्यालय में उन्होंने कहा कि वह जयंती मना रहे हैं, लेकिन इसको लेकर विरोधियों में हलचल हो रही है।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह हमें हिंदू नहीं मानते लेकिन शायद आज के बाद मानने लगे। अखिलेश ने कहा कि जब मेरी सरकार आएगी फिर मैं महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित करूंगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आने पर मैं प्रदेश में छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से एक भव्य पार्क बनवाऊंगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी विकास और रोजगार की बात कब करेगी। गुजरात में चुनाव आया तो खिलजी पर चर्चा करने लगे कर्नाटक में चुनाव आया तो टीपू सुल्तान और अलीगढ़ की चर्चा करने लगे। श्री यादव ने कहा कि भाजपा कब तक जनता को धोखा देती रहेगी।
अगर कोई आदर्श वीर है तो वह महाराणा प्रताप जी को ही कहा जा सकता है। हमने महाराणा प्रताप के सम्मान के लिए आयोजन किया है। जिसके लिए हमने छुट्टी भी घोषित की थी। भाजपा वाले कैसे कह सकते हैं कि हम किसका सम्मान करे किसका नहीं। आज इतना रंगबिरंगा कर्यक्रम कहीं भी लखनऊ में न हुआ होगा, जितना आज यहां हो रहा है। समाज को बनाने में सबका सहयोग है, देश के सभी लोग उनका सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है तो इन लोगों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मामला उठा दिया। सवाल है नौकरी, सवाल है किसानों की समस्या, पर उस पर चर्चा नहीं हो रही। प्रधानमंत्री इंग्लैंड में भाषण करके आये हैं, पर उनसे विकास की बातें नहीं सीखी। अखिलेश ने कहा, हम समाजवादी लोग कभी भी इस समाज का सम्मान खत्म नहीं होने देंगे। सपा सरकार के पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता भगवती सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राज किशोर सिंह, पंडित सिंह, अभय सिंह आदि नेता मौजूद रहे।