नूरपुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी पर घमासान, कार्यकर्ता बोले- फिर BJP को देंगे वोट

Update: 2018-05-08 01:09 GMT
 बिजनौर जिले के नूरपुर सीट पर होने वाले उप विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का पार्टी नेता और कार्यकर्ता जमकर विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं मुस्लिम समाज भी सपा उम्मीदवार का विरोध कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सपा उम्मीदवार बाहरी है, जिनको हम वोट नहीं करेंगे. वहीं मुस्लिम वोटर कह रहे हैं कि हम अपना वोट बीजेपी उम्मीदवार को देना पसन्द करेंगे लेकिन सपा उम्मीदवार नईमुल हसन को नहीं देंगे.
चुनाव आयोग ने बिजनौर में होने वाले उपचुनाव को लेकर नूरपुर विधानसभा सीट का कार्यक्रम कई दिन पहले घोषित कर दिया था. नामांकन की तारीख 3 मई से 10 मई है लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी के उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा है. नामांकन न करने की वजह ये भी है कि अभी तक कई पार्टियों ने उम्मीदवार की घोषणा ही नहीं की है. लेकिन सपा, बसपा और रालोद गठबंधन ने नूरपुर सीट पर अपने उम्मीदवार नईमुल हसन को चुनाव मैदान में उतारा है.
नईमुल हसन के उम्मीदवार बनते ही नूरपुर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. सोमवार को विधानसभा के कई इलाकों जिनमें नूरपुर, स्योहारा और सहसपुर में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित मुस्लिम वोटरों ने नईमुल हसन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही साथ सपा उम्मीदवार का पुतला भी फूंका. 

 नईमुल हसन से स्थानीय मुस्लिम वोटर खासे नाराज हैं. अगर सपा मुखिया ने टिकट नहीं बदला तो पार्टी को हार का सामना देखने को मिल सकता है, क्योंकि मुस्लिम वोटरों का कहना है कि सपा ने जिस नईमुल हसन को उम्मीदवार बनाया है वो बाहरी है और वोटर स्थानीय उम्मीदवार चाहते हैं. स्थानीय वोटरों का तो ये भी कहना है कि अगर उम्मीदवार नहीं बदला गया तो हम बीजेपी उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं.

Similar News