समाजवादी पार्टी ने कैरान की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में आरएलडी उम्मीदवार को सपोर्ट न करने का फैसला किया है. आरएलडी ने चौधरी अजीत सिंह के पुत्र जयंत चौधरी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है. अब समाजवादी पार्टी भी जल्द ही कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.
पिछले लोक सभा उपचुनाव और विधान परिषद चुनावों में आरएलडी ने समाजवादी पार्टी का समर्थन किया था. राज्य सभा चुनावों में आरएलडी के इकलौते विधायक ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया था जिसे पार्टी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी सपा आरएलडी पर विश्वास नहीं जता पा रही है और जयंत चौधरी को कैराना उपचुनाव में सपोर्ट न करने का फैसला किया है.
वही बीएसपी के गठबंधन में शामिल नही होने के बयान के बाद भी सपा कह रही है कि बीएसपी का समर्थन उसके साथ है. सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का कहना है जिसे भी बीजेपी को हराना है वह उनके प्रत्याशी के साथ आए. यानि सपा किसी को समर्थन के बजाय खुद के लिए समर्थन चाहती है. सपा के एलान के बाद साफ है कि जहां पार्टी को बीएसपी के समर्थन का पूरा भरोसा है वहीं चौधरी अजीत सिंह चुनाव में अकेले पड़ गए हैं.