रामपुर : मंगलवार देर रात बदमाशों ने सपा नेता और उनके गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इलाके की नाकाबंदी कर दी, लेकिन आरोपी बदमाश पकड़ में नहीं आए. गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
घटना शहजादनगर थाना क्षेत्र के दीनपुर गांव की है. सपा के पूर्व जिला सचिव पर्वत सिंह यादव मंगलवार रात चंदपुर कदीम गांव निवासी होमगार्ड उमराव के साथ कार से घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि दीनपुर गांव के पास ही कुछ लोगों ने कार रोकने का इशारा किया. जैसे ही कार रुकी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. बताया जाता है की गार्ड उमराव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पर्वत सिंह यादव को बदमाश अपने साथ ले गए और पास में ही जंगल में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में चौकसी बढ़ाई, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए. नेता की हत्या की खबर से गांव में तनाव बढ़ गया, जिसे देखते हुए इलाके में संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है.