गाजीपुर: प्रदेश सरकार में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में गाजीपुर पहुंचे। वहां से वे जंगीपुर विधानसभा के विधायक डॉ.विरेन्द्र यादव के घर पहुंचे। मीडिया से मुखातिब होते हुए चौधरी सपा-बसपा के गठबंधन और बीजेपी के दलित प्रेम, कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे।
इस दौरान सपा-बसपा के गंठबंधन पर कहा कि गठबंधन नहीं होगा और अगर बीजेपी पुनः 2019 में सरकार बना ली तो देश गुलामी की जंजीर में जकड़ जाएगा। संविधान बदलने की पूरी तैयारी है। लोक तंत्र विरोधी, गरीब विरोधी, किसान विरोधी संविधान विरोधी रोजगार विरोधी सरकार को जितना जल्दी हो सके केंद्र से हटाया जाए।
2014 के चुनाव में महंगाई खत्म करने की पाकिस्तान चीन चु नहीं कसेगा। इनके राज में इतना अधिक परिवार के सेना में काम करने वाले सैनिको की हत्या हुई है। इतना किसी के राज में नहीं हुई है। इनकी सरकार ने 30 दिन के अंदर सभी रिक्तियों को भर दिया जाएगा।
अखबार में आप लोग छाप देते हैं कि वाराणसी में भर दिया गया तो लोगों को लगता है कि गाजीपुर में बलिया में भी लोगों को भर दिया गया है लेकिन एक भी लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया है।
वहीं बीजेपी के दलित प्रेम पर कहा कि दलित को दलित बनाने वाले यहीं लोग हैं। दलित को अछुत बनाने वाले भी यही लोग हैं और इन लोगों का गांव किसान से कोई लेना देना नहीं है।
ये ब़डे पूंजिपतियों के लिए काम करते हैं। लेकिन चुनाव है ये लोग गांव को तो देखे नहीं है इस लिए गांव देखने जा रहे हैं। ये सब नौटंकी है। दलित के घऱ भोजन करने से दलित, ब्राह्मण तो हो नहीं जाएगा क्योंकि वो तो दलित ही रहेगा। दे तो कुछ नहीं रहे है।
वहीं उन्होने कहा कि सरकार सभी की समस्याओँ को दूर करने के लिए है लेकिन ये लोग समस्याओँ के समाधान करने या प्रदेश के विकास के लिए नहीं बल्कि वोट के लिए कर रहे है। वहीं कानून व्यवस्था पर कहा कि इनकी सरकार में केवल फर्जी एनकाउंटर किया जा रहा है।
पुलिस की गोली बदमाशों के सीने पर नहीं लग रही है और न ही बदमाशों की गोली पुलिस के सीने पर लग रही है। जब हम सत्ता में आएगें तो जितने भी फर्जी एनकाउंटर हुए है उसकी न्यायिक जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।