नशा लोग करते हैं कोई जाति नहीं : अखिलेश

Update: 2018-04-29 00:07 GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के शराब के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'अब राजनीति में यह भी होने लगा है कि कुछ जातिया शराब पीती हैं. मैं तो जनता था कि जो चाहे वहीं शराब पीए. लेकिन मंत्री जातियों के शराब पीने की बात कर रहे हैं.'
दरअसल शुक्रवार को यूपी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने क्षत्रियों और यादव जातियों को सबसे ज्यादा शराब पीने वाला बताया था. जिस पर अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा था 'केवल शराब ही क्यों गांजा चिलम, ताडी, तम्बाकू चरस,अफीम की पु़ड़िया और अहंकार के खिलाफ भी आंदोलन होना चाहिए. ये नशे भी तो आजकल खूब चल रहे है . नशा लोग करते है कोई जाति नहीं'
इसके बाद दोपहर बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर के बयान पर फिर अपनी प्रतिक्रिया दी. फिलहाल राजभर के इस बयान से यूपी की राजनीति गर्मा गई है.

Similar News