सीएम योगी का ध्यान गरीबी हटाने में नही, रात्रि प्रवास व चौपाल ध्यान हटाने के लिए नाटक बाजी

Update: 2018-04-27 06:18 GMT
फैजाबाद- सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना , सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गाँव मे चौपाल और रात्रि प्रवास को बताया नाटक , सीएम का ध्यान गरीबी हटाने में नही , बेरोजगारी दूर करने में नही , महगाई खत्म करने में नही ,

 किसानों को लागत मूल्य दिलाने में नही , रात्रि प्रवास व चौपाल ध्यान हटाने के लिए नाटक बाजी , 2019 लोकसभा चुनाव में सपा - बसपा - कांग्रेस के गठबंधन को 80 सीटे मिलेंगी , गठबंधन दूर तक चलेगा । 

कुशीनगर की ट्रेन दुर्घटना में हुई स्कूली बच्चों की दुखद मौत पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम कहा सरकार की उदासीनता से हुई घटना , मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर कई घटनाएं हुई केंद्र औऱ प्रदेश की सरकार के संज्ञान में है लेकिन मानवरहित क्रासिंग को लेकर कोई विशेष प्रबंध नही हुआ , सरकार को मृतक बच्चों के परिवारों को 20 - 20 लाख की सहायता राशि देनी चाहिए ।

Similar News