कुशीनगर हादसे को लेकर अखिलेश और शिवपाल ने ट्विटर पर जताया दुख

Update: 2018-04-26 11:41 GMT

लखनऊ -समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कुशीनगर में एक हादसे में 17 बच्चों की मौत पर दुख प्रकट किया है। कुशीनगर के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल वैन मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आ गई।

कुशीनगर में आज हुए दर्दनाक हादसे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ उनकी पार्टी ने बहुत जताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज मन बहुत ज्यादा दुखी लग रहा है। बच्चों की हादसे में मौत से मन बहुत दुखी है।

शिवपाल ने लिखा- कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना में 13मासूम बच्चों की दर्दनाक मृत्यु व 8बच्चों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है।मृतकों के प्रति शोकसंवेदना व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया है ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें।

इसके अलावा पार्टी के एमएलसी आनंद भदौरिया ने भी कुशीनगर की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। सपा एमएलसी ने ट्वीट कर कहा कि कुशीनगर में स्कूल वैन हादसा हृदयविदारक घटना है। शोक में डूबे परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृत बच्चों की आत्मा की शांति एवं घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं

Similar News