मुरादाबाद बिलारी। नगर के मुरादाबाद रोड स्थित सपा के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने फरियादियों की फरियाद सुनी इस दौरान अनेक गांव से फरियादी अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे उन्होंने सभी की समस्याओं को अपने संज्ञान में लेकर समाधान का आश्वासन दिया इसके अलावा क्षेत्र के गांव की पंचायत का समझौता करा कर फैसला करा गया। इस दौरान अनेक फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद