लोकसभा चुनाव में भाजपा का अबकी होगा सफाया : ललई यादव

Update: 2018-04-26 03:44 GMT
बदलापुर (जौनपुर): प्रदेश के पूर्व मंत्री व शाहगंज के सपा विधायक शैलेंद्र यादव 'ललई' ने कहा, अबकी लोकसभा चुनाव-2019 में भाजपा का सफाया हो जाएगा। बुधवार को कस्बे में पत्रकारों से बातचीत में कहा, एक साल में दो बजट प्रस्तुत करने वाली सूबे की भाजपा सरकार विकास की एक भी परियोजना शुरू नहीं कर सकी है। पिछली सपा सरकार ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, आज उन्हीं का लोकार्पण कर योगी सरकार पीठ थपथपा रही है। कहा कि सपा सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क तथा बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया था। जनता झूठे वादे करने वालों को समझ चुकी है। निर्माणाधीन फोरलेन पर तंज कसा। कहा कि 302 किमी लंबे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस -वे का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दो वर्ष से भी कम समय में कराकर उसपर युद्धक जहाज उतारने का काम किया था। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर 300 किमी फोरलेन का निर्माण चार साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। बाबूराम यादव, लाला यादव, अंबिका यादव, विजय शंकर यादव, मुन्नालाल यादव, लालजी विश्वकर्मा आदि रहे।

Similar News