जौनपुर में समाजवादी पार्टी का रंग ऐसा चढ़ा कि युवा नेता ने अपनी शादी का कार्ड भी पार्टी के रंग में रंगवा दिया. अब इरादा यह है कि 4 मई को होने वाली शादी में हर तरह समाजवादी पार्टी के रंग नजर आए. न्यूज18 से बातचीत में सपा के युवा नेता पंकज यादव ने बताया कि उनके दिमाग में ये इरादा इस लिए आया क्योंकि वो हमेशा अखिलेश यादव को अपना आदर्श मानते है. पंकज ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए शादी के कार्ड पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की फोटो छपवाई है. वहीं शादी में पंडाल तक सपा के रंग में रंगने का निर्णय लिया है.
बता दें, समाजवादी युवजन सभा मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और दरियावगंज निवासी पंकज यादव का जुनून जरा हटके दिखाई दे रहा है. पार्टी के प्रति अपनी आस्था और अखिलेश यादव को आदर्श मानने वाले पंकज तो चाहते हैं कि उनकी शादी में पार्टी के सभी दिग्गज नेता शिरकत करें. इसके लिए उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और फायर ब्रांड नेता आजम खां को भी अपने विवाह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
पंकज का कहना है कि वह पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. जितना अधिक कर सकते हैं, पार्टी के लिए अंतिम सांस तक करते रहेंगे और अखिलेश यादव को मजबूत बनाने में हमेशा एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में सेवा करता रहूंगा.