किसानों के लिए संवेदनशून्य हो गई है भाजपा: अखिलेश

Update: 2018-04-21 02:20 GMT
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशून्य हो गई है। गांव-किसान को भाजपा ने अपनी प्राथमिकता से अलग कर रखा है। करेंसी की किल्लत पर अखिलेश यादव ने कहा है कि लोगों की जेब से निकालकर नकदी बैंकों में जमा करा ली गई, अब लोगों को घरेलू जरूरतों के लिए नकदी का इंतजाम करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा है कि इसी सप्ताह वह बहराइच-सीतापुर जिले के दौरे पर थे, किसानों ने शिकायत की थी कि उनका गन्ना खेतों में खड़ा है लेकिन मिलें ना तो गन्ना के उनके पुराने बकाए का भुगतान कर रही हैं और ना ही गन्ना की नई पर्ची दे रही हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। अखिलेश यादव ने दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राजेन्द्र सच्चर के निधन पर शोक जताया है।

Similar News