कठुआ गैंगरेप के बाद घिरी सरकार, BJP के 9 मंत्रियों ने सौंपा अपना इस्तीफा

Update: 2018-04-17 17:10 GMT
कठुआ गैंगरेप के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत में बड़ा भूचाल आ गया है। प्रदेश की सरकार से बीजेपी के 9 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इन सभी मंत्रियों ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इन मंत्रियों के इस्तीफे भेज दिए जाएंगे। इन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद आने वाले दिनों में महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है।
मंत्रियों के इस्तीफे की जानकारी पार्टी हाइकमान को दे दी गई है। बता दें कि हाल ही में बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अब इनकी संख्या 11 हो गई है। बता दें कि अभी प्रदेश में बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन की सरकार है।
इससे पहले कठुआ गैंगरेप और के दवाब के चलते बीजेपी के उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा तथा वन मंत्री चौधरी लाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने इन मंत्रियों के इस्तीफे की वजह नैतिकता का आधार बताया था।

Similar News