कानपुर से सेवानिवृत्त दारोगा शिवनारायण दे रहा था बेटे की जगह परीक्षा

Update: 2018-02-24 02:58 GMT
अलीगढ़ - शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृहनगर अलीगढ़ में बोर्ड परीक्षा के दौरान गुरुवार को वर्दी पहनकर बेटे की कॉपी लिखने वाला दारोगा शिवनारायण शर्मा निकला। यह मूल रूप से अलीगढ़ के ही गांव चैंडोली बुजुर्ग का रहना वाला है। यह इस वक्त सेवा में नहीं है। दैनिक जागरण में पूरी व्यवस्था को कठघरे में खड़ी करने वाली फोट़ो छपते ही पुलिस महकमा सक्रिय हुआ और १२ घंटे के अंदर पूरी कुंडली निकाल डाली। बताते हैं कि वह कुछ साल पहले ही कानपुर से सेवानिवृत्त हुआ है। पहली पत्नी का देहांत हो चुका है। उसने दूसरी शादी की। उनसे हुआ बेटा प्रिंस भारद्वाज अतरौली के ही आदर्श इंटर कॉलेज दादों में दसवीं का छात्र है।
वर्दी पहनकर बेटे के लिए परीक्षा
आदर्श इंटर कॉलेज दादों का सेंटर लालाराम श्रीदेव इंटर कॉलेज में पड़ा था। बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए दारोगा वर्दी पहनकर पहुंच गया। यही नहीं, बेटे की कॉपी लाकर उसने साल्वर के रूप में खुद ही खेत में लिखी। इसी दौरान जागरण ने उसकी फोटो क्लिक कर ली। यह फोटो प्रकाशित होने के बाद से ही खलबली मची हुई थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई की जाएगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर और अलीगढ़ में टीमें लगाई गई हैं। हालांकि, दारोगा अपने गांव नहीं रहता। उसके शहर में ही कहीं रहने की संभावना है। पर, पता नहीं खोजा जा सका है।

Similar News