कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय युवक की गोली लगने से तेंदुए की मौत, एसओ आशियाना बुरी तरह घायल
राजधानी लखनऊ में आशियाना इलाके के औरंगाबाद क्षेत्र में तेंदुए को वन विभाग की टीम और एसओ आशियाना ने कड़ी मशक्कत के बाद मारा गया . जानकारी के अनुसार तेंदुआ वयस्क है, लिहाजा वह चालाक होने के कारण पिंजड़े में नहीं फंसा. वहीं उसे पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइजर का इस्तेमाल किया गया. अभी तक एसओ आशियाना बुरी तरह घायल,, स्थानीय लोगों ने मीडिया के ऊपर किया हमला, एक मीडिया कर्मी का सर फटा
DFO लख़नऊ की घोर लापरवाही के बीच तेंदुए के हमलावर होने पर आत्मरक्षार्थ स्थानीय युवक ने मारी गोली , पुलिस ने भी चलाई थी गोली, युवक की गोली से तेंदुए की मौत, तेंदुए के हमले में थानेदार आशियाना घायल, IG ने आशियाना पुलिस के लिए की इनाम की घोषणा...
उधर मामला शहरी इलाके का होने के कारण इलाके में भारी भीड़ चौबीस घंटे से लगी हुई है. भीड़ देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. बता दें कि बुधवार रात सीसीटीवी में तेंदुआ आशियाना इलाके में सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिखा. इसके बाद गुरुवार को औरंगाबाद इलाके में तेंदुआ निकलने से दहशत का माहौल बन गया. यहां सुबह 7 बजे क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. वन विभाग के डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि ट्रेंकुलाइजर का इस्तेमाल किया गया है.
वहीं तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने काम शुरू कर दिया. पहले विभाग के कर्मचारी तेंदुए के जिस खेत में छुपे होने की आशंका थी, उसे बांस की बल्लियों से कवर कर रहे थे. इसी दौरान दौरान तेंदुआ वन विभाग के सामने से चकमा देकर भाग निकला. इस दौरान तेंदुए ने कुछ लोगों पर हमला भी किया. लोगों ने बताया कि तेंदुआ खेतों से निकलकर घरों की तरफ भागा है. तेंदुआ निकलते ही भगदड़ मच गई थी.