महाराजगंज - माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद भी अराजकता जारी है। महराजगंज में आज एक स्कूल में सीट प्लान को लेकर छात्र भड़क गए। इसके बाद वहां पर जमकर तोडफ़ोड़ की गई।
महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के कोटा मुकुंदपुर में इंटर कालेज में परीक्षार्थियों को बैठने को लेकर बनाए गए सीट प्लान को लेकर छात्र भड़क गए। पहली पारी में यहां पहुंचे छात्रों का आरोप था कि उन्हें परेशान करने के लिए सीट इधर-उधर की गई है। परीक्षा खत्म होते ही छात्रों ने विद्यालय में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उग्र छात्रों ने स्कूल में डेक्स व बेंच को तोडऩे के साथ ही कई कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स सीओ सिटी मुकेश प्रताप सिंह वह सदर कोतवाल रामदवन मौर्य के नेतृत्व में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बीच बचाव कर किसी तरह से उग्र छात्रों को शांत किया। सदर कोतवाल ने कहा कि छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है। वहां पर दूसरी पारी की परीक्षा में सुरक्षा को लेकर विद्यालय में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।