हल्की ठंड के साथ रविवार की सुहानी सुबह बेहद खास थी। नन्हे मुन्ने बच्चे हों या फिर बूढ़े, दिव्यांग और नौजवानों का रेला 1090 चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क की ओर चला आ रहा था और उनमें दौड़ लगाने के लिए उतावलापन था। इंतजार की घड़ियां खत्म होते ही हर कोई दौड़ पड़ा। मौका लखनऊ सिटी हाफ मैराथन का था।
इंडियन आयल, एचसीएल और पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसे डीएम कौशलराज शर्मा, महापौर संयुक्ता भाटिया, इंडियन आयल के एक्जूक्यूटिव डायरेक्टर अविनाश वर्मा, एचसीएल के एक्जीक्यूटिव संजय गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसकी अगुवाई प्रथम अल्ट्रामैन और आयरनमैन अभिषेक मिश्रा ने किया। तीन वर्गों 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी रेस में 5 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। इन धावकों की ओर से राजधानीवासियों को रन फार हेल्दी यू का संदेश दिया गया। तीन वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तीसरे नंबर के सफल प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को मेडल दिए गए।