विरोधियों को पाकिस्तान भेजने के बयान पर पर आजम का पलटवार, ' पाक नहीं अमेरिका भेजो'
राममंदिर विरोधियों को पाकिस्तान भेजने के बयान पर पलटवार करते हुए शनिवार को आजम खां ने कहा कि भेजना ही है तो उन देशों में क्यों भेजते हो, जहां रोटी नहीं है। देश के बादशाह ऐसा चाहते हैं तो यूरोप भेजें।
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर इशारा करते हुए कहा कि अमेरिका के तानाशाह से भी उनकी अच्छी दोस्ती है।
बता दें कि शुक्रवार को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सरूयद वसीम रिजवी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि सेकुलर मुस्लिम राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं, जो कट्टरपंथी जेहादी हैं वहीं इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने उनको जिन्ना के साथ ही पाकिस्तान चले की सलाह भी दी थी।