हम शिवानी को जीवित नही कर सकते परन्तु न्याय दिलाने का कार्य अवश्य करेंगे : लीलावती
फैजाबाद नगर 9 दिसंबर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में सोहावल सलोनी के बड़ी मठिया थाना इनायतनगर का दौरा करने के उपरान्त महेश कोरी की पुत्री शिवानी की हुई हत्या एव दरिंदगी से ग्राम का हर व्वक्ति ग़मगीन है उक्त संवेदनशील घटना पर आक्रोश वक्त करते हुए लीलावती कुशवाहा ने कहा कि स्व मित्रसेन यादव जब तक धरती पर थे तब तक किसी भी व्यक्ति की हिम्मत नही थी, इस प्रकार की घटना करे, शिवानी के पिता महेश कोरी को ढाढस बधाते हुए कहा कि हम लोग शिवानी को जीवित नही कर सकते परन्तु न्याय दिलाने का कार्य अवश्य करेंगे इसे सदन में गंभीरता पूर्वक उठाने का कार्य करूँगी लीलावती कुशवाहा पीड़ित पछ ने बताया कि पुलिश सही तथ्यो को छिपा रही है दोसी व्यक्ति को बचा रही है सही तथ्य सामने नही आ रहा है.
कुशवाहा जी के साथ ज़िला पंचायत सदस्य प्रियंका सेन ने कहा कि फैज़ाबाद जिले में आय दिन महिलाओं के साथ बड़ी से बड़ी घटना हो रही है पुलिस प्रशासन कान में तेल ड़ालकर बैठा है Taney toys की छात्रा वैष्णवी की माता पिता से प्रतिनिधिमंडल मिला और दोषियो को कठोर से कठोर कार्यवाही करवाई जायगी वर्तमान की केंद्र प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि बेटी पढाओ बेटी बचाओ नारी के सम्मान में भाजपा मैदान में का नारा खोखला साबित हो रहा है प्रियंका सेन ने कहा सम्पूर्ण जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त है कोई न कोई प्रतदिन घटना घट रही है पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रतिनिधि मंडल ने दिया अगर अभियुक्तों एक हफ्ते के अंदर पकड़ कर जेल नही भेजा जाएगा तो समाजवादी पार्टी की वरिष्ट नेता विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा और प्रतिनिधि मंडल श्री मति कुशवाहा के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर घटना की जानकारी दी जायेगी और पीडित परिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलाया जायगा।
प्रतिनिधि मंडल में राकेश यादव, शिल्पी चौधरी, समाज सेविका, भीमल कुशवाहा ,रोली यादव ,शंकर ,यादव प्रदीप यादव, अमित सिंह ,विद्या भूषण, संदीप, आकाश यादव, सकुन्तला देवी, राम बॉक्स यादव, शिक्षक नेता,बबलू यादव, अरुण पासी,महमूद खान।