प्रधानमंत्री को नीच कहा जाना गलत, सपा में होते तो निकाल देताः मुलायम

Update: 2017-12-09 13:51 GMT
इटावा - समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज मणिशंकर अय्यर प्रकरण समेत कई राजनीतिक मामलों में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को नीच कहा जाना गलत है। मणिशंकर हमारी पार्टी में होते तो सिर्फ निलंबित ही नहीं उन्हें पार्टी से निकाल देता। उन्होंने लालू यादव के कल के बयान पर असहमति जताई जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा बताया था। राम मंदिर के मुद्दे पर भाजपा के मंदिर बनाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि क्यों नहीं बना लेते मंदिर।
गुजरात चुनाव को लेकर कहा कि अखिलेश यादव अपनी पांचो सीटे हारेंगे।
गुजरात के पूरे चुनाव नतीजों को लेकर मुलायम ने चुप्पी साधे नजर आए।
राहुल गांधी को 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा मामने से इन्कार किया।
समाजवादी पार्टी में राहुल गांधी के बारे में हमारी पार्टी में कोई चर्चा नहीं।
मणिशंकर अय्यर के पीएम मोदी को नीच कहे जाने को गलत करार दिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन पर लंबी उम्र की बधाई दी
भाजपा के अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात पर सवाल उठाया।

Similar News