विधायक लीना तिवारी मडियाहूँ में फ्री वाई-फाई व सीसीटीवी के सपने को करेगीं साकार-जेपी यादव

Update: 2017-12-09 11:21 GMT
जौनपुर। अपना दल एस पार्टी भले ही सोशल मीडिया और इंटरनेट के बहुत करीब न हो, लेकिन पार्टी के एक विधायक ने अपने क्षेत्र को पूरी तरह से वाई-फाई युक्त बनाने का फैसला किया है। अपना दल एस विधायक डॉ लीना तिवारी जौनपुर  जिले के मड़ियाहू से विधायक हैं। वह अपने क्षेत्र में नगरों मे  फ्री वाई-फाई स्पॉट बनाने जा रहे हैं, जो सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए होगा।

 मडियाहूँ नगर में फ्री वाई-फाई और सीसीटीवी  के सपने को पर लगने वाले हैं.क्षेत्रीय विधायक लीना तिवारी की सरकार ने फ्री पब्लिक वाई-फाई प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है.पूरे मडियाहूँ नगर को चुन लिया है। कई जगहों पर हॉटस्पॉट जोन बनाने का फैसला किया है.
विधायक प्रतनिधि ने शनिवार को बातचीत मे बताया कई कुछ दिनो मे डिजीटल मड़ियाहू नगर बनेगा। नगर भर में कई दर्जन एक्सेस प्वॉइंट होंगे. इसी संख्या में हॉटस्पॉट भी एड किया जाएगा. लोगों को प्री इंटरनेट कंजम्पशन दिया जाएगा. ये पूरी प्रदेश में सबसे बड़ा पब्लिक वाईफाई होगा. जल्द ही इस ओर टेंडर का प्रोसेस होगा. 2018 साल के खत्म होने तक मडियाहूॅं में हॉटस्पॉट चलने लगेगा। एजंसियां काम करना शुरू कर दिया है। 

विधायक पुत्र सात्विक तिवारी ने बातचीत मे कहा डिजिटल लाइन में आगे रखने के लिए नगरपालिका की ओर से पूरे मडियाहूँ कस्बे को वाई-फाई बनाने की घोषणा की। कस्बे को चार जोन में बांटकर वाई-फाई की नि:शुल्क सुविधा नए वर्ष 2018 में मिल सकेगी। 

लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

श्री तिवारी ने बताया कि नगरपालिका की ओर से कस्बे के मुख्य बाजारों व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। इससे संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कस्बे में पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा चुकी है। नए नलकूप भी लगाया जायेगा जिससे आमजनों को राहत मिल सके। 

Similar News