बढ़ती बिजली दरों,गैस सिलेंडर के बढ़े दामों समेत तमाम मांगों को लेकर गुरुवार को सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और योगी सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए बिजली की बढ़ी दरों को वापस लिए जाने की आवाज उठाई।
बिजली दरों में बढ़ोत्तरी,गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कलेक्ट्रेट गेट पर जुलूस धरने में बदल गया। धरना स्थल पर हुई सभा में जिलाध्यक्ष हाजी इकराम कुरैशी ने कहा कि निकाय चुनाव खत्म होते ही जनविरोधी सरकार ने आमजनता की जरूरत की चीजों के दाम बढ़ाकर जीना मुहाल कर दिया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली दामों में एकाएक वृद्धि कर सबको परेशान कर दिया है। वक्ताओं ने आगाह किया कि अब जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में ये रहे मौजूद:: विधायक हाजी रिजवान, सौलत अली,डीपी यादव,हाजी नासिर कुरैशी,शुऐब हसन पाशा,कैसर अली कुद्दूसी, अतहर अंसारी,धर्मेंद्र यादव, हाजी यूसुफ अंसारी,राजकुमार प्रजापति,जयवीर यादव, उवैद इकराम,मुकेश यादव, लुकमान खां, बाबर खां, सलाउद्दीन, मंसूरी, मुमताज आलम,हारून सैफी,विजयवीर, जावेद अख्तर,अमित यादव,फरीद मलिक, लवकु श कंछल, समीर शर्मा,प्रेमबाबू वाल्मीकि,असलम पंचायती,जिगरी मलिक,मोहसिन खां,सुमित यादव,दुष्यंत यादव,आमिर हुसैन अंसारी,हाजी भूरे,अकील खां,राजेश्वरी यादव,अनुराधा, शबनम,केशर,गुलशन,अनिता सिंह आदि शामिल रहे। संचालन डा. संजीव यादव ने किया।