फैज़ाबाद। वासुदेव यादव
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली दरों में किये गये बढ़ोत्तरी तथा नित बढ़ रही महंगाई के खिलाफ आज फैजाबाद में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह आयोजन पूर्व सपा मंत्री पवन पांडेय व अन्य सभी सपा नेताओं की ओर से किया गया।
इस दौरान सभी समाजवादियों ने सरकार से माँग की है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार बढ़ी हुई दरों को वापस ले। जिससे गरीब,किसान-नौजवानो पर जो महंगाई का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है वह न पड़े । उक्त अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।