बिजली की दरें बढऩे के विरोध में समाजवादी पार्टी का धरना

Update: 2017-12-07 08:22 GMT

संतकबीर नगर : समाजवादी पार्टी आज उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली की दरों में अंधाधुंध वृद्धि के विरोध में पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान पार्टी राज्यपाल राम नाईक को ज्ञापन देकर बिजली दरों में की जा रही बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग भी करेगी।

बिजली की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदीप सिंह के नेत्रित्व में समाजवादी पार्टी ने जिले की सड़कों पर प्रदर्शन किया। चौराहे से होते हुए पार्टी कार्यकर्ता डीएम को ज्ञापन देगे।
समाजवादी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों में 65 प्रतिशत तक वृद्धि करके गरीबों एवं किसानों को गहरी आर्थिक चोट पहुंचाई है। बिजली की दरें ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है। समाजवादी पार्टी का धरना सरकार के खिलाफ है। 

Similar News