लखनऊ - गुजरात के चुनाव में समाजवादी पार्टी भले ही पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन, अपनी कोशिशों में कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहती। इसीलिए पार्टी के कई नेताओं की टीम ने वहां डेरा जमाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वहां कई जनसभाओं को संबोधित किया।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव चार दिसंबर से गुजरात के दौरे पर हैं। उनके अलावा सपा के उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, सांसद धर्मेंद्र यादव समेत कई पूर्व मंत्री और विधायक भी लगातार अपने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। सपा ने वहां द्वारिकाधीश मंदिर का मुद्दा उठाया है और वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि गुजरात में सपा कार्यकर्ता अखिलेश शासन में हुए प्रदेश के विकास को सामने रखते हुए गुजरात मॉडल को धराशायी करने में जुटे हुए हैं। इसके नतीजे भी अच्छे आएंगे। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का दौरा तीन दिवसीय है जबकि युवा नेताओं की टीम वहां रहेगी। इसमें सुनील सिंह साजन, आनंद भदौरिया, संजय लाठर, अतुल प्रधान, रामवृृक्ष सिंह यादव, संग्राम सिंह यादव, राजपाल कश्यप, विकास यादव आदि शामिल हैैं।