अखिलेश के जिम ट्रेनर को सपा विधायक के भाईयों ने धुना, पूर्व सीएम को अपशब्द कहने का ऑडियो वायरल

Update: 2017-12-07 02:46 GMT

कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र के पोखरपुर जाजमऊ स्थित फ्यूजन जिम में सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाइयों ने जमकर बवाल काटा। कसरत से मना करने पर जिम में तोड़फोड़ की। जिम संचालक और मैनेजर से मारपीट की। महिला मैनेजर को खींचने, तेजाब डालने की धमकी देने और 50 हजार रुपये लूटने का भी आरोप है। एसपी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि विधायक के भाइयों के खिलाफ बलवा, डकैती और छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज लेकर जांच की जा रही है।

लखनऊ निवासी साजिद अहमद की पोखरपुर फेज टू के पास जिम है। उन्होंने बताया कि सोमवार को विधायक इरफान सोलंकी के भाई इमरान सोलंकी, फरहान, फैजल और कामरान (चचेरा) जिम में कसरत करने के लिए ट्रायल लेने आए थे। जिम संचालक ने बताया कि उन्होंने कसरत कर रहे दूसरे लोगों के साथ गलत व्यवहार किया था। उन लोगों की शिकायत पर संचालक ने मंगलवार को पहुंचे विधायक के भाइयों को कसरत करने से मना कर दिया। इस पर वे लोग उस समय तो चले गए। शाम करीब 7:30 बजे 10-12 साथियों के साथ जिम में पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। महिला मैनेजर से खींचतान की। जिम के सेंटर हेड अमित चौहान से गालीगलौज कर मारपीट की। आरोप है कि उनके जेब से 50 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। साजिद ने बताया कि सूचना पर जब वे पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की। इसके बाद तोड़फोड़ कर भाग निकले। देर रात कांग्रेस के एक विधायक दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटे थे।

साजिद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिम ट्रेनर रह चुके हैं

कानपुर पोखरपुर स्थित जिम में मंगलवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाइयों द्वारा तोड़फोड़, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। मारपीट के दौरान का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें बवाल के दौरान कुछ लोग पूर्व मुख्यमंत्री को अपशब्द कह रहे हैं। जिम संचालक ने छावनी से कांग्रेस विधायक सुहेल अंसारी पर समझौते का दबाव डालने का आरोप लगाया है। लखनऊ निवासी साजिद अहमद का पोखरपुर फेज -2 में फ्यूजन फिट नाम से जिम है। साजिद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जिम ट्रेनर रह चुके हैं। मंगलवार शाम सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई इमरान सोलंकी, फरहान, फैजल और कामरान (चचेरा भाई) ने जिम में कसरत करने से रोकने पर बवाल किया था। संचालक और मैनेजर से मारपीट करने के साथ ही महिला ट्रेनर से भी अभद्रता की थी। साजिद की तहरीर पर चकेरी थाने में आरोपियों के खिलाफ एकजुट होकर मारपीट करने, डकैती, छेड़खानी और कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

जिम संचालक साजिद अहमद का आरोप है कि इस मामले में छावनी विधायक सुहेल अंसारी दबाव बना रहे हैं। वो कह रहे हैं जो भी आपका नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करवा दी जाएगी। समझौत कर लो। संचालक का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस लापरवाही कर रही है। एसपी पूर्वी अनुराग आर्या का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वाले लोगों का पता किया जा रहा है। साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उनके सामने आने के बाद ही घटना की सही वजह पता चल सकेगी। कानपुर कैंट से विधायक सुहैल अंसारी आपस में सभी भाई हैं, इसलिए हम चाहते हैँ कि सभी एक साथ मिल जुलकर रहे। बिना वजह बात आगे बढ़ाने से कोई फायदा नहीें है। इसीलिए बात करने गया था। मैने किसी पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला।

Similar News