कानपुर में डीसीएम ने सपा महानगर प्रवक्ता को रौंदा

Update: 2017-12-07 01:59 GMT
जाजमऊ में एक डीसीएम ने स्कूटी से कारोबार के सिलसिले में घर से निकले सपा महानगर प्रवक्ता को रौंद दिया। गंभीर हालत में पुलिस और स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां के डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना को अंजाम देकर भाग रही डीसीएम को स्थानीय लोगों ने घेर लिया था, जिससे ड्राइवर भाग नहीं पाया। भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस आरोपी ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई।
चकेरी थानाक्षेत्र के 150 फिट रोड ओरियंटल कंपाउंड, जाजमऊ के रहनेवाले एजाज अख्तर सपा में महानगर प्रवक्ता थे, जो चमड़े का कारोबार करते थे। बुधवार सुबह करीब दस बजे वह अपनी स्कूटी से कारोबार के सिलसिले में घर से निकले थे। वह सिद्धनाथ घाट वाली सड़क पर पॉपुलर धर्मकांटे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से एक डीसीएम ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से वह लड़खड़ाकर स्कूटी से गिर पड़े। भागने के प्रयास में ड्राइवर ने उनकी दोनों टांगों पर डीसीएम चढ़ा दी। स्कूटी डीसीएम के बोनट में फंसने से ड्राइवर भाग नहीं पाया और स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया, जिसकी जमकर पिटाई करने लगे। इसी बीच सूचना पर चकेरी पुलिस भी पहुंच गई, जो ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाने के बाद गंभीर रूप से जख्मी एजाज को स्थानीय निजी अस्पताल ले गई। अस्पताल के डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
चकेरी थाना के इंस्पेक्टर पीके शुक्ला ने बताया कि मृतक की पत्नी नाजिस निकहत की तहरीर पर डीसीएम ड्राइवर राजू निवासी पॉपुलर धर्मकांटा, जाजमऊ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि राजू डीसीएम में कच्चा चमड़ा लादकर उन्नाव जा रहा था।
अस्पताल, घर और पोस्टमार्टम हाउस में लगा सपाइयों का जमावड़ा
एजाज के मौत की खबर शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई। इससे सपाइयों और परिचितों का घर, अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस में जमावड़ा रहा, जिसमें सपा के नगर अध्यक्ष फजल महमूद, उजमा सोलंकी, चंद्रेश सिंह आदि शामिल रहे। एजाज अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं।

Similar News