बुलन्दशहर में बदमाशों के हौंसलों पूरी तरह बुलंद हैं. हाल ही में चेयरमैन का चुनाव जीते बसपा नेता बृजेश शर्मा उर्फ गोपाल पर जानलेवा हमला हो गया. एक-एक कर कई ताबड़बोड़ गोलियां बरसा दी गईं. इस हमले में गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक अनूपशहर से चेयरमैन बने गोपाल पर सोमवार को हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बताया जा रहा है कि दो गोलियां नवनिर्वाचित चेयरमैन को लगी हैं, जिसके बाद से चेयरमैन की हालत नाजुक बनी हुई है. गोली लगने के बाद गोपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
गोपाल के परिजनों की मानें तो गोली निकाय चुनाव हारे बीजेपी प्रत्याशी और उसके भाई ने चलवाई है. घटना के बाद अनूपशहर के हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, वहीं जब अनूपशहर कोतवाल से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो कोतवाल अपनी गाड़ी का दरवाजा बंद कर सवालों से दूर भागते नज़र आए.