हारे हुए BJP प्रत्याशी को जिताने वाले रिटर्निंग अफसर को DM ने किया निलंबित

Update: 2017-12-05 04:24 GMT
लखनऊः यूपी के नगर निकाय चुनाव की मतगणना में भारी लापरवाही सामने आई है। इलाहाबाद में हारे भाजपा प्रत्याशी को जीता हुआ और जीते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को हारा करार दे दिया गया। बाद में पता चला कि एक ईवीएम के वोटों को जोड़ा ही नहीं गया। पता चलते ही हड़कंप मच गया। गलती का अहसास होने पर कांग्रेस प्रत्याशी को बुलाकर प्रशासन ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। भारी लापरवाही साबित होने पर डीएम ने आरओ को निलंबित कर दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी लौट रहे थे घर
मामला इलाहाबाद के दारागंज वार्ड 51 का है। मतगणना के दौरान शुक्रवार को रिटर्निंग ऑफिसर ने दोपहर एक बजे बीजेपी प्रत्याशी उमा निषाद को विजयी घोषित कर दिया। खबर मिलने के बाद भाजपाईयों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी अल्पना निषाद दुखी मन से घर लौटने लगीं। इस बीच क्रास चेकिंग के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने पाया कि हारे हुए हुए प्रत्याशी को जिता दिया गया है। उधर खुद को हारी हुई मान कर कांग्रेस प्रत्याशी अल्पना निषाद समर्थकों के साथ घर लौटने लगीं। बीच रास्ते में रिटर्निंग अफसर राजीव का उनके पास फोन आया और कहा कि आपके साथ गलत हो गया है, आप तो विजेता हैं, आइए अपना प्रमाणपत्र लीजिए। इतना सुनते ही कांग्रेस प्रत्याशी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिर अल्पना वापस मतगणना स्थल पहुंची।
भाजपाइयों ने खड़ा किया हंगामा
उधर जब दोबारा अल्पना को विजयी घोषित किया गया तो बीजेपी प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने हंगाम कर दिया। दोनों पक्षों में काफी देर तक झड़प व धक्कामुक्की हुई। इस दौरान अधिकारियों के साथ भी बहस हुई। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई।मामले की जानकारी होते ही डीएम सुहास एलवाई सहित अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले को शांत कराया गया। डीएम ने पुनर्मतगणना कर कांग्रेस प्रत्याशी अल्पना निषाद को जीत घोषित किया। वहीं इस लापरवाही के लिए डीएम ने आरओ राजीव कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया।
यूं हुआ खेल
 वार्ड 51 में कुल नौ बूथ रहे। हुआ दरअसल यूं कि इसमे से एक बूथ की दो बार गलती से गिनती हो गई। वहीं बूथ संख्या 538 के ईवीएम के वोटों की गिनती ही नहीं हुई। इसे बिना खोले ही बीजेपी प्रत्याशी उमा निषाद को विजयी करार दे दिया गया। बाद में आरओ को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल बूथ संख्या 538 का ईवीएम चेक किया तो उसमें कांग्रेस के अधिक वोट मिले थे। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अल्पना के जीत की घोषणा की गई। कांग्रेस के चीफ इलेक्शन एजेंट अखिलेश ने अनुसार वो लोग बीजेपी प्रत्याशी को बधाई दे कर वापस घर जा रहे थे। बीच रास्ते मंे उन्हें आरओ साहब ने फोन कर जीत की जानकारी दी। वहीं अब बीजेपी वाले बेईमानी पर उतर आए हैं। 

Similar News